Madhubani News : एक घर में नहीं मिलेगा बिजली का दो कनेक्शन

बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग ने नियम बनाया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 14, 2025 11:35 PM

मधुबनी. बिजली कनेक्शन लेने के लिए विभाग ने नियम बनाया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नया कनेक्शन लेने के लिए लोगों को पहले की तरह ही सुविधा एप पर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद पहले संबंधित इलाके के मिस्त्री स्थलीय जांच करेगा. उसके बाद कनीय अभियंता स्थल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद आइटी मैनेजर तहकीकात करेंगे. फिर कनेक्शन दिया जाएगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिहार सरकार उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. अगर किसी का घर बड़ा है, तो वह एक घर में दो कनेक्शन लेकर बिजली बिल बचाने के लिए आवेदन दे रहे हैं, लेकिन पावर कंपनी के निर्देश पर किसी भी हाल में एक खाता खेसरा नंबर या एक घर में दो कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता को पहले का कनेक्शन का जिक्र करना होगा. उन्होंने कहा कि कई लोग इस तरह के कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है