Madhubani News : निर्माण के दो साल बाद ही टूटने लगा छठ पूजा घाट

प्रखंड की हरना पंचायत के वार्ड 4 मुसहरी बड़की पोखरा में छठ पूजा घाट निर्माण के दो साल में ही टूटने लगा है.

By GAJENDRA KUMAR | May 30, 2025 10:40 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड की हरना पंचायत के वार्ड 4 मुसहरी बड़की पोखरा में छठ पूजा घाट निर्माण के दो साल में ही टूटने लगा है. घाट के निचले हिस्से से मिट्टी बहकर तालाब में बह गया है. वहीं, घाट के किनारे का दिवाल में भी काफी दरारें आने लगी है. जिस कारण यहां के लोग घाट पर जाने से कतराने लगे है. स्थानीय लोगों ने कहा कि घाट बनने से लोगों में खुशी थी. लेकिन यह खुशी कुछ माह बाद ही टूट गये. घाट के टूटने से कोई नहाने भी नहीं जा रहा. छठ पूजा में उपयोग करने से भी वंचित रह जाते है. राजद नेता राम विलास धांगर ने कहा कि मानक के अनुरूप काम नहीं कराया गया है. इसलिए दो साल के अंदर ही घाट टूट गया है. उन्होंने वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है. साथ ही दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. छठ घाट का निर्माण 15 वीं वित्त आयोग से 2022-23 में 17 लाख 96 हजार 5 सौ सतासी रुपये की लागत से कराई गयी थी. पंचायत सचिव संजीत कुमार ने कहा कि घाट टूटने की जानकारी मिली है. जल्द ही रिपेयरिंग करा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है