Madhubani News : पूजा पंडाल को आकर्षक रुप से सजाया

अंधरा बाजार के निकट धर्म गाछी परिसर में गुरुवार से इंद्र पूजा एवं भव्य मेला का शुभारम्भ हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | September 4, 2025 10:39 PM

अंधराठाढ़ी. अंधरा बाजार के निकट धर्म गाछी परिसर में गुरुवार से इंद्र पूजा एवं भव्य मेला का शुभारम्भ हुआ. शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पूजनोत्सव के लिए गाजे बाजे के साथ 151 कलश यात्री पलार स्थित सुवर्णवे नदी से कलश में पवित्र जल भरकर पूजा स्थल परिसर में स्थापित की. पूजा पंडाल को आकर्षक रुप से सजाया गया है. पूजा पंडाल में इंद्र भगवान के अलावे विभिन्न देवी देवता की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार कुंदन और सचिव प्रकाश कुमार ने बताया कि चार से 13 सितंबर तक इंद्र पूजा आयोजित की गई है. लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के झुला लगाया गया है. वहीं, रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है