Madhubani News : मां काली की पूजा से माहौल हुआ भक्तिमय, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मां काली की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ की जा रही है.

By GAJENDRA KUMAR | October 21, 2025 10:22 PM

बेनीपट्टी.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में मां काली की पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ की जा रही है. पूजा से माहौल आध्यात्मिक व भक्तिमय हो गया है. काफी संख्या में भक्त मां कालिका के दरबार में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों के द्वारा लगाये जा रहे मां के जयकारों से माहौल आध्यात्मिक हो गया है. बेनीपट्टी के सरिसब, संसार तालाब के समीप, उड़ेन, अरेर डीहटोल, त्योंथ, परजुआर व शिवनगर सहित अन्य गांवों में माता काली की पूजा के लिए भव्य व आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. और उसमे मां काली व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है. पूजा पंडाल व स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र बना.

मां काली पूजा के लिए कलशयात्रा

बिस्फी.

श्यामा माई पूजा समिति सिंगियां ड्योढ़ी की ओर से मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 151 बाल कन्याएं शामिल हुई. कन्याएं सिंगिया घाट उदासी आश्रम से पवित्र जल भर कर पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए कलश स्थापित किया. इस अवसर पर नीरज कुमार नुनू, मुखिया अमरेश झा, प्रकाश झा, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. स्थापित मां की के दर्शन के लिए सिंगिया, मच्चा, सादुल्लहपुर, टेकटार, पोखरौनी, दूधैल आदि स्थानों से श्रद्धालु भक्त मंदिर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है