Madhubani News : मतदाता सूची पर दावा आपत्ति का कार्य शुरू

मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद अब दावा आपत्ति का काम प्रारंभ हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 10:25 PM

बिस्फी. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद अब दावा आपत्ति का काम प्रारंभ हो गया है. दावा आपत्ति लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाया गया है. वहीं, मतदाता सूची प्रकाशन के बाद बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है कि सूची में अपना नाम देख लें. जहां किसी प्रकार की संशोधन की आवश्यकता है. प्रपत्र के माध्यम से सुधार करवा लें. बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के क्रम में जो भी व्यक्ति आवेदन जमा नहीं किए हैं या किसी प्रकार की संशोधन की आवश्यकता है तो करवा सकते हैं. दावा आपत्ति 1 सितंबर तक दिए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है