Madhubani News : महिला रोजगार योजना मील का पत्थर साबित होगा : परिवहन मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की चहुंमुखी विकास हो रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | September 4, 2025 10:16 PM

फुलपरास. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की चहुंमुखी विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य की सराहना हो रही है. वहीं मुद्दा विहीन विपक्ष अनर्गल प्रलाप कर रहा है. यह बातें परिवहन मंत्री शीला कुमारी मंडल ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही. मंत्री ने कहा कि आगामी सात सितंबर को बथनाहा मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. बिहार में पहले ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध होता रहा है. लेकिन सीएम ने 125 यूनिट बिजली फ्री से आमजनों को लाभ होगा तो चार सौ से 11 सौ रुपये पेंशन की राशि देकर पेंशनधारियों का सम्मान किए है. सीएम ने सभी महिलाओं को रोजगार के लिए दस दस हजार देने एवं छह माह में दो लाख देने की योजना मील का पत्थर साबित होगा. जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी ने कहा कि सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, रेखा गुप्ता, हुलास पांडे एवं लखिद्र पासवान आ रहे है. भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने कहा कि सात सितंबर को तय हो जाएगा. भाजपा के विधानसभा संयोजक उपेद्र कुमार यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार द्वारा सूबे में न्याय के साथ विकास से विपक्ष मुद्दाविहीन हो गया है. पीसी में लोजपा के अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय लोकमोर्चा के रामकेशव कामत, हम के राजेद्र प्रसाद यादव, जदयू के विधानसभा प्रभारी प्रो. अंजित चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है