Madhubani News : संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया जागरूक

मधेपुर के मैदान में बादल जीविका महिला ग्राम संगठन एवं मिल्लत जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:17 PM

मधेपुर. परवलपुर पंचायत के नीमा गांव स्थित दुर्गा जीविका महिला ग्राम संगठन व जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर के मैदान में बादल जीविका महिला ग्राम संगठन एवं मिल्लत जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उधर, जवाहर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिगंबर चौधरी, शशि भूषण जायसवाल अमित कुमार पटेल, इंद्रजीत कुमार, विपिन कुमार, ललन कुमार, शिव नारायण कुमार, विभा कुमारी, बुशरा प्रवीण, विक्रम, सुनैना, सरिता, पंचायत के सभी कैडर, ग्राम संगठन की जीविका दीदी शामिल हुई. परियोजना प्रबंधक दिगंबर चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है. जिसके लिए महिला संवाद रथ से सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को दिखाया गया. सरकार की योजना से लाभान्वित महिलाओं से उनके अनुभव को सुनना, उनकी समस्याओं को समझना और उनके सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं (सतत जीविकोपार्जन योजना, नल जल, सड़क, स्कूल, उद्यमता, पोशाक व साइकिल योजना की जानकारी भी दी गई और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. संवाद में जीविका दीदी व गांव की महिलाएं भी शामिल हुंई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है