बेनीपट्टी में शराब के साथ महिला धरायी

अनुमंडल के उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 15 कार्टन नेपाली देसी और 5 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ा.

By Prabhat Khabar | April 22, 2024 12:27 AM

बेनीपट्टी. अनुमंडल के उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 15 कार्टन नेपाली देसी और 5 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला तस्कर को पकड़ा. पकड़ी गईं तस्कर की पहचान हरलाखी थाना के बरही (बिन) टोल निवासी पूनम देवी के रूप में हुई. बेनीपट्टी अनुमंडल के उत्पाद थाना के एसआइ भोलेशंकर के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरलाखी थाना के बरही (बिन) टोल के वार्ड 9 निवासी जगन्नाथ मुखिया के घर में छापेमारी की. जहां 15 कार्टन नेपाली देसी शराब एवं 5 बोतल 750 एमएल की अंग्रेजी शराब बरामद हुई. छापेमारी के दौरान घर में मौजूद महिला तस्कर को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडल उत्पाद पुलिस भी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराब तस्करों को दबोचने में जुटी है ताकि चुनाव के दौरान शराब आदि बांटकर मतदाताओं को किसी प्रत्याशी विशेष के पक्ष में प्रभावित न किया जा सके. इसको लेकर अनुमंडल के हर इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. विशेष सतर्कता रखते हुए पूरी चौकसी की जा रही है. इस बाबत अनुमंडल उत्पाद थाना के एसआइ श्री शंकर ने बताया कि उत्पाद थाना में पकड़ी गईं महिला तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी महिला तस्कर के संबंध में काफी दिनों से शराब तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिल रही थी और लगातार पकड़ने की भी कोशिश की जा रही थी. सूचना मिलते ही शराब के साथ पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version