Madhubani News : मशाल प्रतिभागियों विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र सहित कलम कॉपी देकर सम्मानित किया.
बिस्फी. संकुल संसाधन केंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चहुटा में संकुल स्तरीय मशाल कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों व विजेता को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश पासवान ने मेडल, ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र सहित कलम कॉपी देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक राम कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर संकुल संचालिका अंजलि झा, समन्वयक प्रत्यूष कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव झा, हरिनाथ चौधरी एवं शिक्षक पंकज ठाकुर, राजीव, पुष्पा, वीणा, अंजली मौजूद थीं. वहीं, बीइओ महेश पासवान ने कहा कि बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने के लिए मार्शल प्रतियोगिता कराई गई है. प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के छात्र छात्रा शामिल हुये. बीइओ ने कहा कि एथलेटिक्स, लंबी कूद एवं दौड़, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल खेल शामिल है. संकुल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तर, जिला स्तर पर भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
