Madhubani News : पाठशाला में संगठन की मजबूती के लिए सीपीएम कार्यकर्ता सीखेंगे गुर

माकपा लोकल कमिटी की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | June 1, 2025 10:40 PM

बिस्फी. माकपा लोकल कमिटी की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बिंदु यादव ने की. बैठक में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने संगठन को अधिक मजबूत करने विधानसभा चुनाव में तन मन से लग जाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. कहा कि सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर बड़ी जिम्मेदारी है. कहा कि बिस्फी में 15 एवं 16 जून को दो दिवसीय सीपीएम का पाठशाला लगाया जाएगा. पाठशाला में सीपीएम के केंद्रीय कमिटी सदस्य बादल सरोज भाग लेंगे. सीपीएम जिला कमिटी सदस्य और लोकल कमिटी के सचिव दो सौ से अधिक सीपीएम नेता कार्यकर्ता क्लास में भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया है. स्वागत समिति के स्वगताध्यक्ष पूर्व प्रमुख शीला देवी, और सचिव बाबूलाल महतो एवं कोषाध्यक्ष बिंदु यादव को बनाया गया है. बैठक मे अंचल सचिव बाबूलाल महतो, ललित कुशवाहा, सीताराम यादव, योगेश कुमार, लालू प्रसाद, महेश सहनी, अरुण यादव, अखिलेश पंजियार, सुमित्रा देवी, पुरनी देवी, मीरा देवी, संजू देवी, मंजू देवी, कृष्ण नंदन शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है