Madhubani News : आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए इ – शिक्षा कोष पर करना होगा अपलोड

अब स्कूलों की जरूरत के लिए इ - शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:47 PM

मधुबनी. अब स्कूलों की जरूरत के लिए इ – शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा. स्कूल की जरूरतों को इ शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापकों को दी गयी है. अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर, स्कूल की चाहरदीवारी, बेंच-डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालना होगा. इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पांच दिन का समय दिया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए प्रधानाध्यापकों को इसकी सूची इ – शिक्षा कोष पाेर्टल पर अपलोड करना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के पत्र का हवाला देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि सभी प्राथमिक विद्यालयों, मध्य विद्यालयों, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों व प्रोजेक्ट कन्या विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर विभाग के इस निर्णय से अवगत करा दी गयी है. पत्र में कहा गया है कि सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय लॉगिन के जरिये अपने विद्यालय में अधारभूत संरचना के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए अधियाचना पांच दिनों के अंदर इ – शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें, ताकि आगे की कार्रवाई शीघ्र किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है