Madhubani News : गुड समेटेरियन को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में किया जाएगा सम्मानित

जिलाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 9, 2025 10:11 PM

मधुबनी. जिलाधिकारी सह जिला सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबंधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर सड़क सुरक्षा के लिए की गयी कार्रवाई, शहर में जाम की समस्या, यातायात नियमों के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दुर्घटना स्थल पर हुई दुर्घटना का विस्तृत आकलन का रिपोर्ट करें. उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से कृत कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट भेजें. उन्होंने कहा कि आमलोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना की आशंका को काफी कम किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों का आंकड़ा उपलब्ध कराने व संबंधित थाने को दुर्घटनाओं में पीड़ितों को एंबुलेंस उपलब्धता का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग प्रतियोगिता व विचार गोष्ठी के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन के शत प्रतिशत मामले को पूरी गंभीरता से लेकर मुआवजा के लिए त्वरित कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी घटित मामलों के आलोक में आवेदन प्राप्त कर मुआवजा के लिए अग्रेतर कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने सड़क अतिक्रमण, सड़क मरम्मति और जाम की समस्या को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाए. साथ ही अवैध पार्किंग, बिना निबंधित वाहन परिचालन, ओवरलोडिंग, निर्धारित रूट से इतर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई प्रारंभ कराएं, जिसकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने जिले में दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी चिन्हित स्थलों पर रोड एजेंसी के कार्यपालक अभियंता स्वयं जाकर देखें. जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले दो नागरिकों स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. बैठक में स्कूली वाहनों की जांच, स्वास्थ्य विभाग -शिक्षा विभाग -पंचायती राज विभाग पुलिस एवं यातायात विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर निगम, एनएचएआइ की भूमिका पर विचार विमर्श किया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंता, विद्यालय परिवहन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है