Madhubani News : हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत
पूर्वा हवा के साथ बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. लेकिन बारिश ने शहर की सुरत बिगाड़ दी है.
मधुबनी.
पूर्वा हवा के साथ बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. लेकिन बारिश ने शहर की सुरत बिगाड़ दी है. कहीं कीचड़ से पटी सड़क तो कई मुहल्लों में जलजमाव के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. बस स्टैंड में कीचड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्के से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के नोडल पदाधिकारी डॉ. ए सत्तार ने कहा कि 4-8 जून की अवधि में आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे का बादल छाया रहेगा. अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 36-40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पुर्वानुमानित अवधि के अगले दो दिनों तक औसतन 18-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. इसके बाद पुरवा हवा चल सकती है. बुधवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वेधशाला पुसा के अनुसार आने बाले दो – तीन दिनों में तापमान में 4-8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बारिश के बाद जलजनित बीमारी एवं भीषण गर्मी एवं इससे उत्पन्न लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सदर अस्पताल में भीषण गर्मी एवं लू तथा डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया से प्रभावित व्यक्तियों के अहर्निश रूप से समुचित चिकित्सीय उपचार एवं प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है. सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी डायरियल मेडिसिन, आइबी फ्लूड ओआरएस एवं इससे संबंधित अन्य आवश्यक औषधियों तथा मेडिकल डिवाइस एवं कंज्यूमेबल की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. लू से प्रभावित व्यक्तियों का हर्ट रेट, रिस्पायरेट्री रेट, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर एवं मेंटल स्टेट का लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया है. लू से ग्रसित गंभीर मरीजों का कंपलीट ब्लड काउंट, इलेक्ट्रोलाइ, ईसीजी, अदर मेटाबॉलिक एब्नार्मेलिटीज, लिवर फंक्शन टेस्ट एवं किडनी फंक्शन टेस्ट कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर डीएस सिंह ने बताया कि वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जिले में छिड़काव किया जाता है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निकाय और दूसरे विभागों की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है. डेंगू मच्छर संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है. केवल दो फुट की ऊंचाई तक उड़ पाने वाला यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. गंदे या चलते पानी में एडीज मच्छर अंडे नहीं देती हैं. इसके लिए थोड़ा सा पानी भी भी पर्याप्त होता है. एडीज मच्छर केवल दिन में ही काटता है. इसलिए घर के अंदर भी लोगों को पूरे कपड़े पहनकर रहना चाहिए. अपने घरों या आसपास में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस तरह के मच्छरों को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान कूलर, एसी और फ्रिज की ट्रे की होती है. इस तरह के जगहों पर एडीज मच्छर अंडे देती हैं, इसलिए फ्रिज की ट्रे को भी नियमित रूप से साफ करते रहें. बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं और चिकित्सीय परामर्श लेने के बाद ही अपना इलाज कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
