Madhubani News : झमाझम बारिश से कूल-कूल हुआ मौसम, बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मानसून अब मेहरबान होता नजर आ रहा है. झमाझम बारिश से शुक्रवार को मौसम कूल-कूल हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 8, 2025 10:13 PM

मधुबनी.

मानसून अब मेहरबान होता नजर आ रहा है. झमाझम बारिश से शुक्रवार को मौसम कूल-कूल हो गया है. जिले में सावन की शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई. सावन माह की अंतिम दिन शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने जिला में आरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश से एक तरफ किसानों और लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर कई कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. सावन का महीना बारिश के साथ शुरू हुआ था.

मानसून की झमाझम बारिश से किसान काफी खुश है. बरसात नहीं होने से जमीन सूखी पड़ी हुई थी. बारिश होने से खेतों में भी पानी जमा हो गया है. बारिश के बाद किसान धान की रोपनी की तैयारी में जुट गए है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रहेगी. बीते गुरुवार की रात तेज हवा के साथ सावन की फुहार शुक्रवार सुबह तक जारी रहा. इसके बाद शुक्रवार की शाम को झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. शुक्रवार को दिन में पुरवा हवा चलने के साथ ही बूंदा-बांदी का सिलसिला भी जारी रहा. सावन माह का अंतिम दिन मौसम का पारा भी नीचे लुढ़क गया है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रहे रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि रिमझिम बारिश से लोगों को सड़कों पर आवागमन में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बारिश ने निगम प्रशासन की ड्रेनेज सिस्टम की पोल दी है. जिला मुख्यालय के आदर्श नगर कालोनी, बीएन झा कालोनी में कइ घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावे महिला कालेज रोड, हास्पिटल रोड, पंचवटी चौक से भौआड़ा जाने वाले रोड सहित दर्जनों गली मुहल्लों में जलजमाव से लोग प्रभावित हुए हैं. लेकिन यह बारिश किसानों के खेतों में पीले पड़ रहे धान के बिचड़े के लिए जीवनदायिनी साबित हुई है.

किसानों के चेहरे पर मुस्कान

झमाझम बारिश व आकाश में बादल देखकर किसानों के चेहरे खिल गये. बारिश के बाद किसान धान रोपनी के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए. मौसम के मिजाज को भांप वे धनरोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. उन्हें भरोसा है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. वहीं कृषि विभाग का मानना है कि इस बार अच्छी बारिश होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है