Madhubani News : माकपा कार्यकर्ता किसान-मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ करेंगे हड़ताल

माकपा लोकल कमिटी फुलपरास की बैठक गुरुवार को विद्यानंद शास्त्री की अध्यक्षता में हुई.

By GAJENDRA KUMAR | May 8, 2025 11:19 PM

फुलपरास

. माकपा लोकल कमिटी फुलपरास की बैठक गुरुवार को विद्यानंद शास्त्री की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी, राज्य कमिटी सदस्य राम नरेश यादव, जिला नेता उमेश कुमार राय, बबीता राय, अंजू देवी, मो तैयब, राम विलास मंडल, राम विलास यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे. संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 20 मई को आयोजित अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने लिए जन अभियान तेज किया जाएगा. इधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को निंदा की. भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किये गये कार्रवाई का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है