कन्या मध्य विद्यालय जाने वाली सड़क पर जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

प्रखंड के रैयाम गांव के वार्ड 12 में जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर जल जमाव से निकल रही दुर्गंध से महामारी फैलने की आशंका भी सताने लगी है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 10:12 PM

झंझारपुर. प्रखंड के रैयाम गांव के वार्ड 12 में जलजमाव से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर जल जमाव से निकल रही दुर्गंध से महामारी फैलने की आशंका भी सताने लगी है. जबकि यह सड़क कन्या मध्य विद्यालय जाने के लिए सुलभ है. इसके अलावे इसी सड़क से शहीद विकास मिश्रा के घर पर भी जाने का एकमात्र सड़क है. वहीं इसी सड़क मार्ग में दो-दो स्वतंत्रता सेनानी का घर है. स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र झा के घर की स्थिति जल जमाव के कारण बेहाल हो चुका है. उनके घर में भी पानी प्रवेश कर गया है. सड़क किनारे जन वितरण प्रणाली की भी दुकान स्थित है. जहां रोज उपभोक्ता अनाज का उठाव करने आते हैं. जहां घुटने भर पानी पार कर पीडीएस दुकान तक पहुंचते हैं. रैयाम पश्चिम पंचायत के वार्ड 12 निवासी अशोक कुमार झा, फेकन ठाकुर, मोद नारायण झा, दुर्गानंद झा ने बताया कि इस सड़क से लगभग 100 परिवार के लोग आते जाते हैं. कई बार स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी को जानकारी दी गई है. फिर भी कोई पहल नहीं की गई. जिस कारण आए दिन बाइक सवार एवं साइकिल सवार गिरकर जख्मी होते हैं. मरीजों को ले जाने आने में भी काफी कठिनाई होती है. नाला निर्माण से ही लोगों को इससे निजात मिलेगा. पंचायत के मुखिया रामसुंदरी देवी ने कहा कि जल जमाव से निदान निकालने की पहल शीघ्र की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version