Madhubani News : विवेकानंद की जयंती पर “स्वदेशी संकल्प रन” का आयोजन
श्रीनित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल में स्वामी विवेकानंद की 164 वीं जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.
Madhubani News : मधुबनी. श्रीनित्यानंद झा स्कूल ऑफ एजुकेशन, संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल में स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य एवं भावपूर्ण आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डॉ. ज्योतिन्द्र कुमार पाठक के कुशल देखरेख में तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन हुआ. शिक्षा विभाग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा “स्वदेशी संकल्प रन” का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर देशभक्ति, आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंद जी के आदर्शों युवा शक्ति, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण को आत्मसात करने का जीवंत प्रतीक बनी. इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को स्मरण करते हुए युवाओं से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम समन्वयक प्रत्यूष नंदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कार्यक्रम में विभाग के बी. सी. चौधरी, डॉ. उमाकर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे. संपूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति, प्रेरणा और युवा ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा, जिसने सभी के मन में एक नए संकल्प और सकारात्मक सोच का संचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
