Madhubani News : कांग्रेस ऑफिस में जिप सदस्य पर हुए हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

पिछले छह जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बिस्फी के जिप सदस्य मो. ताजुद्दीन पर हुए हमले के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | January 13, 2026 10:19 PM

Madhubani News : मधुबनी. पिछले छह जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बिस्फी के जिप सदस्य मो. ताजुद्दीन पर हुए हमले के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के सदस्य मो. ताजुद्दीन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य बड़े नेता का जिला पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री शकील अहमद खान के विरुद्ध नारेबाजी की. इसी अफरातफरी के बीच उनके विरोधी अमानुल्लाह खान, समीतुल्लाह खान एवं उनके समर्थक अकरम खान, निमतुल्लाह खान, मोहम्मद चांद, मोहम्मद सरफराज, जीशान अंसारी, रियासत अली उर्फ कल्लू, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद अदनान, रिजवान अंसारी एवं 5-10 अज्ञात लोगों ने लाठी, डंडा, मुक्का से हमला कर दिया एवं गले से 20 ग्राम लगभग 3 लाख रुपये मूल्य का सोने का चेन खींच लिया. इस घटना में आवेदक को गंभीर चोट लगी. इलाज के लिए सदर अस्पताल जाने के क्रम में हमलावरों द्वारा पीछा करने पर वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में इलाज कराने गए. जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जिप सदस्य ताजुद्दीन ने आवेदन में नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है