Madhubani News : भुतही बलान नदी में बाढ़ आने से गोरगामा परसा सड़क से आवाजाही बाधित

नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को भुतही बलान नदी में बाढ़ आ गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | August 8, 2025 10:29 PM

फुलपरास. नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को भुतही बलान नदी में बाढ़ आ गयी है. इससे नगर पंचायत फुलपरास के पुरवारी टोल, गोरगामा बलुआही टोल सहित अन्य हिस्सों में बाढ़ का पानी फैल गया है. भुतही बलान नदी में बाढ़ आने से गोरगामा से परसा जाने वाले सड़क में बलुआही टोल के समीप डायवर्सन पर दो फुट ऊपर पानी की तेज धारा बह रही है. डायवर्सन पर बाढ़ का पानी बहने के कारण इस सड़क से आवाजाही बाधित हो गयी है. डायवर्सन पर बाढ़ का पानी बहने से आसपास के गांवों के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. बाढ़ का पानी आसपास के बघार में भी फैल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है