Madhubani News : भूतही बलान नदी में आई बाढ़, खेतों में फैला पानी
नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भूतही बलान नदी में शुक्रवार को बाढ़ आ गयी.
घोघरडीहा. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली भूतही बलान नदी में शुक्रवार को बाढ़ आ गयी. जिससे प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ का पानी बथनाहा, बेलहा, ब्रह्मपुरा, कालीपुर, धनखोर, परसा, बसुआरी, बगराहा, पिपरा, कमलपुर, अलोला और किसनीपट्टी सहित दर्जनों गांवों के खेतों में फैल गया है. स्थानीय किसानों के अनुसार नदी का पानी खेतों में फैलने से एक ओर जहां कुछ किसानों को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है, दूसरी ओर यदि पानी का स्तर और समय अधिक रहा, तो यह फसलों के लिए घातक साबित हो सकता है. विशेषकर उन किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है जिन्होंने हाल ही में धान की रोपनी की है. ज्ञात हो कि भूतही बलान नदी अपने साथ भारी मात्रा में गाद और मिट्टी भी लाती है, जो कभी-कभी खेतों में दो से तीन फीट तक भर जाती है. इससे न सिर्फ फसलों को नुकसान होता है, बल्कि खेती भी प्रभावित होती है. कई किसानों का कहना है कि अगर पानी जल्द नहीं उतरा तो खेतों में जमा गाद से फसलें सड़ जाएंगी और पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी. बेलहा गांव के किसान घुरण यादव ने बताया “अभी तक रोपनी नहीं हुआ है. ऐसे में बाढ़ का पानी खेतों में भर जाने से नमी तो मिली है, लेकिन अगर यह पानी ज्यादा दिन रहा, तो खेतों में कीचड़ और गाद भर जाएगा. जिससे नुकसान ही होगा. फिलहाल यह कहना कठिन है कि बाढ़ से किसानों को लाभ होगा या नुकसान, क्योंकि यह पानी के उतरने की गति और गाद की मात्रा पर निर्भर करेगा. लेकिन अगर पानी लंबे समय तक जमा रहा, तो फसलें सड़ सकती हैं और खेत की उर्वरता भी प्रभावित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
