Madhubani News : गांवों में टैंकर से पहुंचाया जा रहा पानी
भीषण जल संकट के मद्देनजर विभागीय अभियंताओं की तत्परता से जनमानस में थोड़ी राहत हुई हैं.
बिस्फी. भीषण जल संकट के मद्देनजर विभागीय अभियंताओं की तत्परता से जनमानस में थोड़ी राहत हुई हैं. बिस्फी प्रखंड के जल संकट विभिन्न पंचायतों में पीएचइडी की ओर से टैंकर से जरूरतमंद लोगों को पीने का पानी समयानुसार मुहैया कराया जा रहा है. पीएचइडी के कनीय अभियंता रवि शंकर कुमार ने बताया कि अधिकांश पंचायत के वार्डों में चापाकल के पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने के बाद जल संकट हो गयी है. बिस्फी प्रखंड के बिस्फी, नूरचक, रघौली, तीसी नरसाम, सादुल्लहपुर, औंसी उतर एवं दक्षिण , खैरीबांका उतर ,चहुटा, रघेपुरा ,भैरवा , सोहास, भोज पंडौल , जफ़रा , सिंघासो ,नाहस रूपौली उतर एवं दक्षिण तथा सिमरी समेत 24 पंचायतों के जल संकट ग्रस्त विभिन्न वार्डों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
