Madhubani News : टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुर में मुख्य प्रशासक का भव्य स्वागत

मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मुख्य प्रशासक तजकीर आलम के उमरा से लौटने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 23, 2025 9:53 PM

झंझारपुर. मधेपुर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मुख्य प्रशासक तजकीर आलम के उमरा से लौटने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अब्दुल मन्नान द्वारा तिलावत-ए-कुरआन से हुआ. इसके पश्चात् प्राध्यापिका पिंकी कुमारी ने सरस्वती वंदना तथा शिवानी कुमारी ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सैफुल्लाह ख़ान ने तजकीर आलम का अभिनंदन किया और संस्थान के विकास में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की. अवसर पर वक्ताओं में डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, गौरी शंकर ठाकुर, मोजाहिद हुसैन, डॉ. दिव्यांशु शेखर अपने अपने वक्तव्य रखा. मुख्य अतिथि तजकीर आलम ने कहा कि संस्थान में एकता, भक्ति एवं शैक्षणिक सौहार्द की भावना को भी सुदृढ़ ही हमारी ताकत है. समारोह का समापन विभागाध्यक्ष (डी.एल.एड.) अब्दुल मन्नान द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है