Madhubani : मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

पंचायत के सरपंच मुद्रिका देवी ने मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाकर दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 18, 2025 5:36 PM

बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 एवं 33 प्राथमिक विद्यालय नवटोली सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र एवं सभी पंचायत भवन एवं प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों, बीएलए एवं बीएलओ द्वारा स्थानांतरित अमृत एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं की सूची प्रदर्शित की गई. सरपंच मुद्रिका देवी की अध्यक्षता में सूची का अवलोकन किया गया. पूर्व सरपंच संजीव कुमार झा ने कहा कि पंचायत में छूटे हुए व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने. वहीं नाम में संशोधन, फोटो उपलब्ध कराने, 11 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज उपलब्ध कराने, 2003 के मतदाता सूची उपलब्ध कराने को लेकर लोगों से अपील की. वहीं मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता एवं दोहरी प्रविष्टि के मतदाताओं की पहचान की गई. मौके पर पंचायत के सरपंच मुद्रिका देवी ने मतदाताओं से संपर्क अभियान चलाकर दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, पर्यवेक्षक राजेश कुमार झा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है