Madhubani News : विद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

बच्चों ने प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया.

By GAJENDRA KUMAR | October 15, 2025 10:39 PM

मधुबनी. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा बेनीपट्टी में इको एंड यूथ क्लब के बच्चों ने प्रधानाध्यापिका डॉ मीनाक्षी कुमारी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसका थीम था मेरा वोट मेरा अघिकार. सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर यह प्रदर्शित किया कि मतदान करना क्यों जरूरी है. पेंटिंग के दौरान इको एंड यूथ क्लब के नोडल शिक्षक चंदा कुमारी और राजेश रंजन कुमार ने मतदान के विभिन्न पहलुओं से बच्चों को अवगत कराया. बच्चों को भी समाज में मतदान की जागरूकता फैलाने की बात कही. विधालय की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट मायने रखता है. खास कर युवाओं को भी मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. तभी हम सही उम्मीदवार और सही नीति का चयन कर सकते हैं. कहा कि जो भी 18 साल से ऊपर है जिनको भी मत करने का अधिकार प्राप्त है. निश्चित रूप से मतदान करें. मौके पर विधालय परिवार के सभी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है