एएनएम स्कूल में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में मेरा वोट पहले देश के लिए कार्यक्रम चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:35 PM

झंझारपुर. अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में मेरा वोट पहले देश के लिए कार्यक्रम चलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए छात्राओं के बीच चित्रकला, निबंध लेखन, वाद विवाद, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एनएम स्कूल की छात्रा को दो वर्गों में बांटकर प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सफल छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. बीडीओ अभिलाषा पाठक ने कहा कि स्कूल के प्रांगण में मानव श्रृंखला एवं छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली भी बनाकर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ, नवनीत कुसुम, अमित कुमार सिंघल, मनीष कुमार शर्मा ने किया. प्रतियोगिता की विजेता प्रियंका कुमारी एवं अंजली कुमारी रही. रंगोली प्रतियोगिता में अंजलि और अंशु सफल रही. भाषण प्रतियोगिता में गौरी चौधरी एवं कोमल कुमारी, वाद विवाद प्रतियोगिता में आरुषी, स्वाति श्रेया, चांदनी, कामिनी एवं सुमन दास विजेता रही. निबंध प्रतियोगिता में पुनीता कुमारी एवं राधा रानी विजेता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version