Madhubani News : निर्भीक होकर करें मतदान, अफवाह से बचें

मुरलियाचक सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By GAJENDRA KUMAR | October 16, 2025 10:21 PM

बिस्फी. विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा एवं पतौना थाना अध्यक्ष अनुराग कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के साथ प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, तीसी, नरसाम, जगवन, कटैया मुरलियाचक सहित कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सभी वाहनों को गहन जांच की गई. कई वाहन को जब्त किया गया. पुलिस एवं चुनाव कराने पहुंचे केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया. तथा लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया. सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव के प्रत्येक गतिविधि पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी प्रकार के अवांछित या असामाजिक तत्वों की हरकत को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रशासन की प्राथमिकता लोगों में सुरक्षा का विश्वास कायम करना है. चुनावी माहौल को पूरी तरह शांति बनाए रखना है. थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने लोगों से अपील किया कि वह निर्भीक होकर मतदान करें. अफवाह से बचें. किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल थाना को उपलब्ध काराएं. मौके में कई पुलिस व जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है