Madhubani News : अंडर पास में जलजमाव होने पर भड़के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन

वाचस्पति नगर रेलवे स्टेशन से दक्षिण बने रेलवे अंडर पास में जलजमाव से लोग हलकान है.

By GAJENDRA KUMAR | January 13, 2026 10:13 PM

Madhubani News : अंधराठाढ़ी. वाचस्पति नगर रेलवे स्टेशन से दक्षिण बने रेलवे अंडर पास में जलजमाव से लोग हलकान है. इससे आक्रोशित होकर लोगों ने मंगलवार को रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सदानंद चौधरी कर रहे थे. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि रेलवे द्वारा बनाए गये रेलवे अंडरपास में सालों भर पानी जमा रहता है. जिससे पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. स्थिति यह है कि अंडरपास से गुजरना जोखिम भरा हो गया है. छात्र, किसान, मजदूर और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को मजबूरन यह रास्ता छोड़कर 5 किलोमीटर दूर घूमकर अंधराठाढ़ी बाजार जाना पड़ता है. जिससे समय, पैसा और मेहनत तीनों की बर्बादी हो रही है. अंडरपास में भरे पानी में बाइक बंद हो जाने से लोगों को नुकसान उठा चुके है. इसके बावजूद रेलवे इस गंभीर समस्या के प्रति पूरी तरह उदासीन बना हुआ है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं रेलवे के वरीय अधिकारियों से अविलंब हस्तक्षेप कर समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की है. रविंद्र कुमार चौधरी, अभय कुमार पासवान, देबू राम, आदित्य कुमार चौधरी, कुमार चंद्र चौधरी, समरजीत चौधरी, प्रेम कुमार पासवान, प्रमोद पासवान, विजय कुमार साहू, जगन्नाथ साहू, राजेंद्र शर्मा, मोहन कुमार चौधरी तथा अन्य लोग प्रदर्शन में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है