Madhubani News : दुधैला गांव में ग्रामीण ने किया प्रदर्शन

लौकही प्रखंड के दुधैला गांव में बिजली सप्लाई केंद्र होकर रास्ते की मांग कर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 7, 2025 10:29 PM

फुलपरास. लौकही प्रखंड के दुधैला गांव में बिजली सप्लाई केंद्र होकर रास्ते की मांग कर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. शोभाकांत मंडल के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले कई सालों से दुधैला में विद्युत वितरण केंद्र होकर रास्ता था. जिसे बिजली विभाग ने चहारदीवारी बनाकर घेराबंदी कर दी. इस कारण हम लोगों की मवेशी चराने, खेती बाड़ी, गांव में लोग को श्मशान घाट जाने सहित अन्य कार्य क लिए आने – जाने में काफी परेशानी होती है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व से जो रास्ता है, उसे चालू कराया जाए. प्रदर्शनकारियों में शोभाकांत मंडल, रामसागर मंडल, ललितेश्वर मंडल, लक्ष्मण मंडल, महिंदर शर्मा, किशुनदेव शर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है