Madhubani News : ग्रामीणों ने छठ घाटों पर की साफ – सफाई

सभी गांवों में श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था के लिए छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | October 25, 2025 10:09 PM

बिस्फी. आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए सिमरी, परसौनी, सलेमपुर, जफरा, नाहस दक्षिण, धजवा, नूरचक, राघेपुरा सहित प्रखंड के सभी गांवों में श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था के लिए छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकतर घाटों की साफ सफाई का कार्य स्थानीय लोगों व ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है.

ग्रामीणों की माने तो इस कार्य में प्रखंड के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संवेदनहीन बने रहते है. इसी क्रम में प्रखंड के परसौनी उत्तरी पंचायत स्थित बली लाल झा तालाब के साफ सफाई के साथ सिमरी पंचायत के बडकी पोखर टोला के नजदीक कमला नहर घाट पर आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए छठ व्रतियों एवं घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आनंद पासवान, रामबले पासवान, उमेश मंडल,रामचंद्र चौपाल, भरोष चौपाल प्रभाष कामत,संतोष चौपाल सहित अन्य के द्वारा युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्यक्रम शनिवार को किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है