Madhubani News : घोघरडीहा बाजार में छठ पर्व की रौनक, खरीदारी को उमड़ी भीड़

र्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | October 25, 2025 10:12 PM

घोघरडीहा. सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. प्रथम दिन छठ व्रतियों ने स्नान कर शुद्धता के साथ बिना नमक वाला अरवा चावल का भोजन ग्रहण किया. रविवार को पर्व के दूसरे दिन खरना होगा. जिसमें व्रती देर शाम चावल, दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद अर्पित करेंगे. खरना प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो जाएगा. पर्व की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित घोघरडीहा बाजार में शनिवार को दिनभर रौनक देखने को मिली. बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. विशेषकर केला, ईख, नारियल, फल-सब्जी और मिट्टी के बने वर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं. भीड़ का आलम यह रहा कि नेहरू चौक से टावर चौक तक पैदल चलना मुश्किल हो गया. दुपहिया वाहन रेंगते नजर आए. बाजार की सड़कों पर लोगों की चहल-पहल देर शाम तक रही. अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय थाना पुलिस ने आइटीआइ के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की. बाजार क्षेत्र में तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया. इसके बावजूद श्रद्धालुओं और खरीदारों की भीड़ से बाजार देर शाम तक गुलजार रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है