तटबंध के डैमेज होने से वाहनों के फंसने की संभावना

प्रखंड के हरना गांव स्थित कमला नदी तटबंध सह सड़क पर लोहे की बैरिकेडिंग हटाने के एक महीने बाद भी पुन: बैरिकेडिंग नहीं लगाया गया है.

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 2:30 PM

अंधराठाढ़ी. प्रखंड के हरना गांव स्थित कमला नदी तटबंध सह सड़क पर लोहे की बैरिकेडिंग हटाने के एक महीने बाद भी पुन: बैरिकेडिंग नहीं लगाया गया है. इससे कभी भी कोई भारी वाहन कमला नदी तटबंध पर प्रवेश कर सकता है. जिससे तटबंध के डैमेज होने के साथ ही वाहन के आगे जाने पर फंसने की संभावना बनी रहती है. पर बाढ़ नियंत्रण विभाग अबतक उदासीन बना हुआ है. बताया जाता है कि चैती दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन और दुर्गा पूजा समिति द्वारा बैरिकेडिंग के उपरी हिस्से को हटा दिया गया था जिससे कमला नदी कंदर्पीघाट में आसानी से मूर्ति विसर्जित किया जा सके. लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी अब तक लोहे की बैरिकेडिंग नहीं लगायी जा सकी है. इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण झंझारपुर प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग हटाया गया था, पुन: बैरिकेडिंग कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version