Madhubani News : यात्री शेड नहीं रहने से खुले आसमान के नीचे करना पड़ता वाहनों का इंतजार

शहर में नगर निगम की ओर से किसी भी चौक-चौराहे पर यात्री शेड की व्यवस्था नहीं है.

By GAJENDRA KUMAR | May 6, 2025 10:14 PM

मधुबनी.

शहर में नगर निगम की ओर से किसी भी चौक-चौराहे पर यात्री शेड की व्यवस्था नहीं है. शेड के अभाव में लोग सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों का इंतजार करते हैं. शहर के निधि चौक, कोतवाली चौक, अस्पताल चौक, व्यवहार न्यायालय चौक, थाना चौक, रेलवे स्टेशन चौक, बाबू साहब चौक, लहेरियागंज, तेरह नंबर गुमटी चौक, रांटी चौक सहित अन्य जगह से प्रतिदिन इ-रिक्शा व ऑटो से बैठकर यात्री विभिन्न स्थानों तक आवागमन करते हैं. ठंडा के दिनों में यात्रियों को खुले में ही काफी देर तक खड़े रहने की मजबूरी बनी हुई है. ठंड ही नहीं बल्कि गर्मी व बरसात के समय में भी यात्री शेड के अभाव में लोगों को काफी परेशानी होती है. गर्मी में धूप में सड़क पर खड़े रहना पड़ता है. वहीं बरसात में भी यात्रियों को आसपास के दुकानों के शेड में शरण लेनी पड़ती है.

चार हजार से अधिक हैं नियमित यात्री

शहरी क्षेत्र में पूर्वी से पश्चिमी छोर के बीच सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन डेली सर्विस के तौर पर चलाये जाते हैं. शहर में विभिन्न चौक चौराहे से लगभग 4000 नियमित यात्री ऑटो रिक्शा, साइकिल रिक्शा, इ रिक्शा, मैजिक और अन्य वाहनों से शहरी क्षेत्र में आठ से दस किलोमीटर के बीच यात्रा करते हैं. जलधारी चौक, कोतवाली चौक, थाना चौक, रेलवे स्टेशन चौक और व्यवहार न्यायालय के पास सर्वाधिक पैसेंजर ऑटो रिक्शा के इंतजार में खड़े रहते हैं.

बुजुर्ग और दिव्यांगों को होती है परेशानी

यात्री पड़ाव नहीं होने के कारण बुजर्गों और दिव्यांगों को सबसे अधिक परेशानी होती है. इन्हें सड़क किनारे खड़े होकर वाहन आने का इंतजार करना पड़ता है. यदि समय से वाहन न मिले तो उन्हें सड़क पर ही खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ता है.

बस स्टैंड में भी नहीं है यात्री शेड

शहर के गंगासागर चौक के समीप सरकारी एवं प्राइवेट बस स्टैंड है. दोनों ही बस स्टैंड में यात्री शेड नहीं है. सैकड़ों यात्री जरा गर्मी व बरसात के सीजन में खुले आसमान के नीचे बस का इंतजार करते हैं. इससे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. यात्री विवेक कुमार, सुनील कुमार, आशीष कुमार रागिनी कमारी,सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शहर कहीं भी यात्री सेड का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे काफी परेशानी होती है.

क्या कहते हैं डिप्टी मेयर

डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि शहर में कुछ जगहों पर यात्री पड़ाव निर्माण आवश्यक है. नगर निगम की बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है