Madhubani News : जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की सदस्य बनी प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा
सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक सह विशेष सचिव विभूति रंजन चौधरी ने मधुबनी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद का गठन किया है.
खजौली. सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक सह विशेष सचिव विभूति रंजन चौधरी ने मधुबनी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद का गठन किया है. खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा को परिषद का सदस्य नामित किया है. इस समिति का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा. प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा को जिला खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य के रूप में नामित करने पर उप प्रमुख गुलशन आरा, पंचायत समिति सदस्य मंडल, मंजू शोभित, समीना खातून, सावित्री देवी, पार्वती देवी, रामनाथ पासवान, झोली पासवान, ललन कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, पप्पू कुमार, रघुबीर गड़ेरी, मुखिया जय प्रकाश मंडल, अर्जुन सिंह, श्रीमोहन झा, अशोक कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न राउत, विधायक प्रतिनिधि शंभुनाथ ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
