Madhubani News : एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में यूपी के भाजपा सांसद ने की सभा
नामांकन करने के बाद जैसे ही हरलाखी के निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर बाहर निकले, वैसे ही काफी संख्या में जुटे समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
बेनीपट्टी. अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद जैसे ही हरलाखी के निवर्तमान विधायक सुधांशु शेखर बाहर निकले, वैसे ही काफी संख्या में जुटे समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. नारे लगाते हुए आंबेडकर चौक पहुंचे. जहां बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुनः सभा स्थल पहुंचे. नामांकन सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के सांसद भोला सिंह ने कहा कि बिहार आने वाले समय में विकास की नयी कीर्तिमान स्थापित करेगी. कार्यक्रम को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. अशोक राम, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, अजय भगत, जंग बहादुर यादव, सीमा मंडल, अहमद हुसैन, प्रदीप झा बासु, युगल किशोर यादव, अमरेश मिश्रा, दिगंबर महतो व नरेश यादव सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा उच्चैठ मंडल अध्यक्ष नरेश यादव एवं संचालन जदयू हरलाखी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
