Madhubani News : चिकित्सक पुत्र के अपहरण की कोशिश मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन

आरएस थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक पुत्र कार्तिक कुमार के अपहरण करने के प्रयास के मामले में का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 3, 2025 10:18 PM

झंझारपुर. आरएस थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने से चिकित्सक पुत्र कार्तिक कुमार के अपहरण करने के प्रयास के मामले में का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस घटना को अंजाम देने में सात अपराधी शामिल थे. जिसमें चार मास्टरमाइंड शामिल थे. जिसमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है. अपहरण का प्रयास फिरौती की मांग के लिए किया गया था. यह जानकारी एसडीपीओ प्रकोष्ठ में एसपी योगेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि धराया अपराधी लखनौर थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव निवासी कुंदन कुमार यादव एवं गोपाल कुमार है. वहीं, तीसरा अपराधी भेजा थाना क्षेत्र के भरगामा गांव निवासी मो सदाम है. कुंदन यादव के पास से देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, गोपाल एवं सद्दाम से पास से एक एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस घटना में इस्तेमाल किया गया बोलेरो एवं एक बाइक को जब्त की गई है. साथ ही घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल तीन मोबाइल को भी जब्त किया गया है. एसपी ने कहा कि चिकित्सक के चालक राजू कामत के साथ इस घटना के उद्भेदन के लिए बनायी गयी टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम फिरौती के लिए ही किया गया था. राशि क्या थी इन लोगों के द्वारा नहीं बताई गई है. एसपी प्रेस वार्ता के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना भी किया. और वहां उपस्थित लोगों से भी पूछताछ की. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन उद्भेदन के लिए किया गया. जिसमें एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर बीके बृजेश, झंझारपुर एसएचओ रंजीत कुमार, तकनीकी शाखा मधुबनी के विक्रम आचार्या, झंझारपुर आरएस थाना के एसएचओ अरविंद कुमार, लखनौर थाना के एसएचओ कार्तिक कुमार, भेजा थाना के एसएचओ सूरज कुमार, झंझारपुर थाना के एसआई नीतीश कुमार, झंझारपुर आरएस थाना के एसआई सत्येंद्र कुमार एवं झंझारपुर आरएस थाना के ही अमित कुमार को इस टीम में रखा गया. इस टीम के द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों की संलिप्तता पायी गयी. संदिग्धों के भागने की सूचना पर 2 जुलाई को तमुरिया से बेरमा जाने वाली मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग में मोटरसाइकिल सवार 3 अपराधी सद्दाम, कुंदन यादव एवं गोपाल कुमार को पकड़ा गया. तलाशी लेने पर अपराधी कुंदन कुमार से एक देसी कट्टा, मोबाइल, गोपाल कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस, मोबाइल एवं होंडा शाइन बाइक एवं सद्दाम खा के पास से एक कारतूस व मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार भी लिया गया. पूछताछ में कुंदन यादव के द्वारा अपहरण की घटना में इस्तेमाल होने वाली बोलेरो वाहन भैरव स्थान थाना के महिनाथपुर में लगाए जाने की जानकारी दी गई. पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर महिनाथपुर के चंदन झा के बंद घर के सामने बोलेरो को बरामद किया गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बोलेरो कुंदन कुमार चला रहा था, और गोपाल एवं मो सद्दाम अपने अपने बाइक से आया हुआ था. मो सद्दाम व गोपाल पहले से पहुंचकर रेकी की जानकारी कुंदन एवं फरार एक और मास्टरमाइंड को दे रहा था. एसपी ने कहा कि एसडीपीओ को जल्द से जल्द चार्जशीट न्यायालय को जमा करने का निर्देश दिया गया है. स्पीडी ट्रायल से माध्यम से अपराधी को फांसी दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है