Madhubani News : प्रतिबंधित दवा के साथ दो तस्कर धराये

भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो तस्करों को पकड़ा.

By GAJENDRA KUMAR | July 20, 2025 10:15 PM

हरलाखी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो तस्करों को पकड़ा. जिसकी पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत जटही निवासी व हरलाखी थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई. सूचना पर एसएसबी की विशेष गश्ती टीम ने सीमा स्तंभ के समीप यह कार्रवाई की. गिरफ्तार दोनों तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए थाने की पुलिस को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय दवा दुकान से खरीदारी कर एक जगह इकट्ठा किया गया था. जहां से सभी दवा को नेपाल ले जाकर सप्लाई करने के फिराक में थे दोनों तस्कर. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है