Madhubani News : मोबाइल चोर गिरोह के दो नाबालिग धराये

पुलिस ने मोबाइल चोरी की बढ़ती घटना पर बड़ी कार्रवाई कर दो नाबालिग को पकड़ा है.

By GAJENDRA KUMAR | August 17, 2025 10:48 PM

घोघरडीहा. पुलिस ने मोबाइल चोरी की बढ़ती घटना पर बड़ी कार्रवाई कर दो नाबालिग को पकड़ा है. गिरफ्तारी घोघरडीहा-तिलाठ रोड स्थित सीएमबी कॉलेज के समीप सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी. आरोपियों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के दो युवक के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों किशोर झपटमार गिरोह के सदस्य हैं. वे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल फोन छीनने व चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से दोनों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है