Madhubani News : सहला पंचायत में सर्पदंश से दो की मौत

सलहा पंचायत में सर्पदंश से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गयी. पहली घटना बीते सोमवार की रात की है.

By GAJENDRA KUMAR | August 5, 2025 10:14 PM

बेनीपट्टी. सलहा पंचायत में सर्पदंश से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गयी. पहली घटना बीते सोमवार की रात की है. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात सलहा पंचायत के वार्ड 3 के सुबोध मंडल की पत्नी आशा देवी सोयी हुई थीं. इसी दौरान सर्प ने डस लिया. परिजनों को जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. दूसरी घटना इसी पंचायत के वार्ड 8 स्थित खुटौना गांव की है, जहां रविवार की रात में मंगनी मंडल के पुत्र जतन मंडल को सांप ने डस लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां से सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. फिर वहां से भी चिकित्सक ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है