Madhubani News : तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत
थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड नौ में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी.
बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के छतौनी वार्ड नौ में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राम इकबाल साह के आठ वर्षीय पुत्री रिया कुमारी व राम बाबू साह की सात वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी के रूप में हुई. घटना से गांव में कोहराम मच गया. दोनों बच्ची स्कूल के लिए घर से बाहर निकली थीं. परिजनों के बताया कि हमलोग को पता था कि बच्ची स्कूल पढ़ने के लिए गयी हैं. गांव में ही स्कूल से कुछ दूरी पर एक बड़की तालाब में कुछ ग्रामीणों ने शव को उपलाते देखा. शव दिखते ही शोरगुल होने लगा. ग्रामीणों बच्ची के शव खोजबीन करने तालाब में गए, तो दोनों बच्ची का शव मिला. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया. अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसी क्रम में मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. सरपंच धीरेंद्र राउत ने बताया कि गांव के दोनों बच्ची करीब दो बजे तालाब में नहाने के लिए गयी थीं. इस दुखद घटना पर पुलिस को लिखित आवेदन देकर किसी भी प्रकार के कानूनी कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगायी है. ग्रामीण पंकज कुमार सिंह,रामवृक्ष साह, सौगारथ साह,संतोष कुमार साह ने बताया कि दोनों बच्ची के परिजन की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है.इ स संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की पुष्टि कर बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
