Madhubani News : माकपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

माकपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोगेंद्र यादव सद्भावना हॉल में हुई. सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 15, 2025 10:24 PM

बिस्फी. माकपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोगेंद्र यादव सद्भावना हॉल में हुई. सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शहीद बेदी पर नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. शिविर में मार्क्सवादी शिक्षाविद् बादल सरोज और सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन बादल सरोज ने किया. प्रथम सत्र सरोज ने कहा कि वैज्ञानिक सोच के साथ समाज में आमूलचूल बदलाव ही मार्क्सवाद है. प्रशिक्षण सत्र में ललन चौधरी, मनोज कुमार यादव, रामजी यादव, दिलीप झा, शशिभूषण प्रसाद, पूर्व प्रमुख शीला देवी, बाबूलाल महतो, बिंदु यादव, राम नारायण यादव, विजय पासवान, ललित कुशवाहा, सोनधारी यादव, राणा प्रताप सिंह, राजेंद्र यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है