Madhubani News : देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने देसी कट्टा के साथ दो अपराधी को पकड़ा है.

By GAJENDRA KUMAR | June 12, 2025 10:15 PM

खुटौना. पुलिस ने देसी कट्टा के साथ दो अपराधी को पकड़ा है. गश्ती पर निकले पुलिस बल को सूचना मिली कि हथियार से लैस दो अपराधी छर्रापट्टी कोसी नहर के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा है. इसके बाद थानाध्यक्ष नितीश कुमार के नेतृत्व में एसआइ सुनंदा कुमारी टीम के साथ वहां पहुंचकर घेराबंदी की. इस दौरान तलाशी अभियान चलाया. अपराधियों को पुलिस की भनक लगते ही भागने की कोशिश की, लेकिन कहीं से भी उसे निकलने का मौका नहीं मिला. घंटों तलाशी के बाद सुबह पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ दो अपराधी को पकड़ लिया. दोनों अपराधियों को थाना पर लाकर पूछताछ की गयी. जिसमें एक ने अपना नाम राजेश कुमार सिंह, दूसरा एक नाबालिग लड़का बताया गया है, जो थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव का रहने वाला है. थाना परिसर में प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि देसी कट्टा गिरफ्तार नाबालिग के पास से बरामद हुआ है. दोनों अपराधी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि खुटौना पुलिस खासकर थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों पर नकेल कस रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है