Madhubani News : इस्लामपुर में आग लगने से दो गाय झुलस कर मरी, लाखों की क्षति

भीषण अगलगी में मो. यूनुस मंसूरी उर्फ अमीर साहब का आवासीय घर एवं मवेशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | January 1, 2026 9:56 PM

घोघरडीहा. प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत के वार्ड 8 इस्लामपुर में गुरुवार को हुई भीषण अगलगी में मो. यूनुस मंसूरी उर्फ अमीर साहब का आवासीय घर एवं मवेशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन सहित गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया. अग्निकांड के दौरान मवेशी घर में बंधी दो गाय भी आग में झुलसकर मर गसी. जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति हुई है. आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है, हालांकि ग्रामीणों के अनुसार आग तेजी से फैलने के कारण कुछ भी नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया उमर खान एवं समाजसेवी सुशील कामत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल अंचल अधिकारी को घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार को आपदा राहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की. सूचना पर पहुंची अग्निशामक दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है