Madhubani News : भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने खोपा बाजार में की पुलिस ओपी थाना स्थापना की मांग
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खोपा बाजार में पुलिस ओपी अथवा सहायक थाना की स्थापना की मांग तेज हो गयी है.
Madhubani News : घोघरडीहा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खोपा बाजार में पुलिस ओपी अथवा सहायक थाना की स्थापना की मांग तेज हो गयी है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिशिर कुमार मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर खोपा बाजार में शीघ्र पुलिस ओपी सहायक थाना खोलने की अपील की है. पत्र में बताया है कि खोपा बाजार एक अत्यंत महत्वपूर्ण, व्यस्त और संवेदनशील क्षेत्र है. जो व्यापार, आवागमन और प्रशासनिक दृष्टि से केंद्रीय भूमिका निभाता है. वर्तमान में यह क्षेत्र फुलपरास थाना के अंतर्गत आता है. जिसके कारण फुलपरास थाना क्षेत्र का दायरा अत्यधिक बड़ा हो गया है. इसके अंतर्गत न केवल फुलपरास प्रखंड बल्कि घोघरडीहा प्रखंड की कई पंचायतें भी शामिल हैं. जिससे पुलिस पर कार्यभार बढ़ रहा है और समय पर कार्रवाई में कठिनाई उत्पन्न हो रही है. मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि खोपा बाजार में अलग से पुलिस ओपी या सहायक थाना की स्थापना होती है, तो फुलपरास प्रखंड का महिंदवार, धर्मडीहा और गोढ़ियादी तथा घोघरडीहा प्रखंड के विशनपुर, सुदाई रतौली, सांगी, केवटना और चिकना को इससे जोड़ा जा सकता है. इससे एक ओर फुलपरास थाना का प्रशासनिक बोझ कम होगा. वहीं दूसरी ओर आम जनता को त्वरित, सुलभ और प्रभावी पुलिस सेवा मिल सकेगी. पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 का भी उल्लेख किया गया है, जो खोपा बाजार और उसके आसपास से होकर गुजरता है. इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना, वाहन चोरी, छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. दूरी अधिक होने के कारण कई बार समय पर पुलिस सहायता उपलब्ध नहीं हो पाती, जिससे जान-माल की क्षति बढ़ जाती है. खोपा बाजार की भौगोलिक स्थिति बढ़ती आबादी, व्यावसायिक गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की जरूरतों को देखते हुए पत्र में पुलिस ओपी/सहायक थाना की स्थापना को अत्यंत आवश्यक और जनहित में बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
