Madhubani News : पट्टी टोल चौक पर मारपीट के बाद युवक की मौत होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, किराना दुकानदार गिरफ्तार

भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टी टोल चौक पर हुई मारपीट के बाद युवक की मौत मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

By GAJENDRA KUMAR | January 15, 2026 10:28 PM

Madhubani News : लखनौर /झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टी टोल चौक पर हुई मारपीट के बाद युवक की मौत मामले में पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मृतक मो. कयूम की पत्नी जैबुल खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें किराना दुकानदार भुल्ला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्राथमिकी के अनुसार, हैठीवाली गांव वार्ड 11 निवासी जैबुल खातून ने आरोप लगाया है कि उनके पति मो. कयूम की पीट-पीटकर हत्या की गयी. घटना 13 जनवरी की संध्या करीब 7:10 बजे की है. बताया गया कि पट्टी टोल निवासी मो. सद्दाम अपने दो मित्र मो. नसीम और मो. कयूम के साथ कोठिया नव टोल से लौट रहे थे. इसी दौरान पट्टी टोल चौक पर भुल्ला नामक किराना दुकान के पास बाइक रोककर गुटखा खरीदा. तीनों वहीं खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान दुकानदार भुल्ला तथा उसके साथ मौजूद मदन झा (कैमरामैन) ने बाइक की चाबी छीन ली. चाबी वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि घटनास्थल पर 7 से 10 अन्य लोग भी मौजूद थे. जिन्होंने मिलकर मो. कयूम के साथ बेरहमी से मारपीट की. बाद में उन्हें सड़क किनारे फेंक दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना में मो. सद्दाम भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल मो. नसीम को हैठीवाली गांव पहुंचाया गया, जबकि मो. सद्दाम किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहा. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी दुकानदार भुल्ला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद मौत के वास्तविक कारणों की स्थिति और स्पष्ट होगी. उधर, हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है