Madhubani News : बेनीपट्टी पहुंची सीएपीएफ व एसएसबी की दो कंपनी

निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है.

By GAJENDRA KUMAR | October 8, 2025 10:04 PM

बेनीपट्टी. विधानसभा चुनाव की तिथि घोषणा होते ही बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय और 31 हरलाखी विस में निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर मूलभूत सुविधा की उपलब्धता को देखा जा रहा है. दूसरी ओर आचार संहिता के सख्ती से अनुपालन की दिशा में घोषणा होने के साथ ही अधिकारी जोर शोर से जुट गए हैं. एसडीएम, डीएसपी अमित कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित और एसएचओ शिव शरण साह सहित अन्य पदाधिकारी सड़क पर उतर राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर और होल्डिंग्स हो हटवाने में जुट गये. वहीं विस चुनाव के लिए कुछ दिनों पूर्व सीएपीएफ की एक कंपनी इंस्पेक्टर आरके मीणा के नेतृत्व में पहुंच चुकी है. जिसे मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में ठहराया गया है. वहीं एसएसबी की भी एक कंपनी सहायक कमांडेंट राकेश शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को पहुंची. जिसे मध्य विद्यालय धकजरी में ठहराया गया है. दोनों कंपनियों के पदाधिकारियों और जवानों का बीडीओ महेश्वर पंडित, एसएचओ इंस्पेक्टर शिव शरण साह, अरेर एसएचओ आनंद शंकर गौरव तथा एएसआइ संतोष कुमार ने मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग दोपटा व फूल की माला से सम्मानित व स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है