घर में आग लगने से दो पशुओं की मौत, हजारों की क्षति

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में आग लगने से मवेशी घर जलकर राख हो गया. घर में बंधे दो पशुओं की भी झुलसने से मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | March 25, 2025 9:59 PM

अंधराठाढ़ी. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव में आग लगने से मवेशी घर जलकर राख हो गया. घर में बंधे दो पशुओं की भी झुलसने से मौत हो गयी. अगलगी की घटना सोमवार की रात हरना पंचायत वार्ड 12 के जियालाल ठाकुर के घर में हुई. पीड़ित गृहस्वामी ने कहा कि बिजली की शार्ट शर्किट से घर में अचानक आग लग गयी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. शोर मचाने पर दर्जनों लोग आग बुझाने में जुटे. सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड वाहन की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. तबतक घर में बंधा दो मवेशी झुलस गये. साथ ही घर में रखे फर्नीचर का सामान, दो साइकिल सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद पहुंचे रुद्रपुर के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डा. उमाशंकर ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है