मानसून पूर्व हुई झमाझम बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानी

गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. जिले में मौसम ने करवट ली है. चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से तो राहत मिली है. गुरुवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवाएं चलती रही.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:21 PM

मधुबनी. गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है. जिले में मौसम ने करवट ली है. चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से तो राहत मिली है. गुरुवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवाएं चलती रही. बुधवार की रात भर हुई बारिश से तपती मिट्टी की खुशबू अनोखा एहसास दिलाया. आने वाले पांच दिनों में कई जगहों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. उमस भरी गर्मी में मौसम का बदला मिजाज

बुधवार को जिले के कई हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं गुरुवार को भी मधुबनी में तेज हवाएं चल रही हैं. 29 मई तक लगातार गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. गुरुवार की सुबह से ही बारिश और बूंदाबांदी शुरू हो गई. मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.

शहर के गली मोहल्ला में जमा है पानी

बारिश से शहर के सभी गली मोहल्ला में पानी जमा हो गया है. बुधवार की देर रात व गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं शहर में जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ भर गया है. कई मोहल्लों में बारिश का पानी सड़कों पर एवं गली में जमा हो गया है. आलम यह है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर के आदर्श नगर कॉलोनी, नोनिया टोला, बीएन झा कॉलोनी, तिलक चौक से सुमंता होटल जाने वाली मुख्य सड़क, प्रगति नगर, पुराना बस स्टैंड मोहल्ला, हनुमान नगर, हनुमान बाग, तिरहुत कॉलोनी, स्टेडियम रोड, गादियानी, भौआरा, चकदह सहित दर्जनों मोहल्ला में बारिश का पानी की निकासी नहीं होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है.

नहीं हुई नाला व केनाल की सफाई

पिछले वर्ष बरसात से पूर्व शहर के नाला व कैनालों की सफाई कराई गई थी. लेकिन इस वर्ष मई महीने तक नगर निगम द्वारा बरसात से पूर्व नाला व कैनालों की सफाई सही ढंग से नहीं करायी गयी है. ऐसे में प्री-मानसून की बारिश से ही शहर के मोहल्ला में जल जमाव हो गया है. 15 जून से मॉनसून की बारिश होने की संभावना है. वार्ड 15 के निवासी प्रो. शैलेन्द्र कुमार झा कक्कू ने कहा कि इस बार बरसात में शहर डूब जाएगा. शहर के सभी घरों में बरसात का पानी घुस जाएगा. स्टेडियम रोड निवासी अधिवक्ता रमेश लाल दास ने कहा कि पिछले छह वर्षो से शहर में स्टॉर्म ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण का कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक नाला निर्माण नहीं होने एवं नाला निर्माण के क्रम में निर्माण एजेंसी द्वारा जगह-जगह गड्ढा खोद दिए जाने के कारण कीचड़ व जल जमाव से लोगों परेशान है.

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर निगम के सिटी मैनेजर राजमणि कुमार गुप्ता ने कहा कि नाला व कैनालों की सफाई का कार्य शुरू है. फोकलेन मशीन से किंग्स कैनाल की सफाई का कार्य कराया जा रहा है. पूर्व में भी रेलवे के नाला की सफाई हुई थी. अन्य केनाल व नाला के सफाई कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा. जिससे जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version