Madhubani News : बदमाशों ने विद्यालय में दरवाजा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की

. थाना क्षेत्र की सोनलाल महतो प्लस टू उच्च विद्यालय जोरला में अज्ञात लोगों ने बीती रात प्राचार्य कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया.

By GAJENDRA KUMAR | August 8, 2025 10:26 PM

लखनौर. थाना क्षेत्र की सोनलाल महतो प्लस टू उच्च विद्यालय जोरला में अज्ञात लोगों ने बीती रात प्राचार्य कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया. बताया गया कि चोरों ने अंदर घुसकर सामान चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सका. सुबह जब प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद रौशन विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय का दरवाजा टूटा पाया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना लखनौर थाना प्रभारी को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि कोई सामान चोरी नहीं हुई है. स्कूल प्रभारी ने भी इसकी पुष्टि की. घटना को लेकर थाना में सनहा दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है