Madhubani News : तीसरी सोमवारी आज, मंदिरों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब

सावन की तीसरी सोमवारी को शिवालियों में खास तैयारी की गयी. देवों के देव महादेव के दरबार को सजाया गया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 27, 2025 10:18 PM

बिस्फी. सावन की तीसरी सोमवारी को शिवालियों में खास तैयारी की गयी. देवों के देव महादेव के दरबार को सजाया गया है. उगना महादेव मंदिर भैरवा, शिव शक्ति मंदिर परसौनी, राघवेश्वर नाथ महादेव मंदिर सज चुके हैं. मंदिर परिसरों में साफ सफाई की गई है. बैरिकेडिंग दुरुस्त कर दिया गया है. हजारों श्रद्धालु सोमवार को जल और दूध से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे. शिव भक्त तीसरी सोमवारी को उगना महादेव शिवालयों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. सुबह में भगवान शिव का पूजन अर्चन करेंगे. जयनगर, मधुबनी, फुलपरास, झंझारपुर डीएसपी सहित एसडीएम सारंग पाणि पांडेय, एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा,सीओ संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ शेखर कुमार, एमओ धीरेंद्र कुमार सहित कई अधिकारियों ने बलहा, कोकला चौक, रामुनिया, मस्जिद परिसर एवं मंदिर परिसर का निरीक्षण कर प्रबंध समिति अध्यक्ष सुशील कुमार यादव एवं पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है