Madhubani News : काली पूजा में तीन वर्षीय श्रेयस ने दी शानदार देव स्तुति, हुआ पुरस्कृत

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बासुकी बिहारी गांव में काली पूजा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.

By GAJENDRA KUMAR | October 24, 2025 9:56 PM

मधुबनी. मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बासुकी बिहारी गांव में काली पूजा हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. इस दौरान पूजा समिति की ओर से गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे तीन वर्षीय श्रेयस मिश्र (बंकू) ने सुंदर आवाज में द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति, भगवती स्तुति की प्रस्तुति दी. जिससे पूजा समिति के निर्णायक मंडल ने श्रेयस को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. श्रेयस के इस उपलब्धि पर परिवार के लोग सहित गांव के लोगों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है